समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने कहा है कि अगर समाजवादी और आंबेडकरवादी एक साथ आ जाएं तो पूरे देश में उनका वर्चस्व होगा।
यह बात उन्होंने लोहिया ट्रस्ट में आयोजित समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी की बैठक में कही। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है और अगर वे इसमें विफल रहते हैं तो आने वाली पीढ़ियां उन्हें माफ नहीं करेंगी।
- Advertisement -
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैं और देश में पिछड़े, दलित और शोषित वर्गों के लिए आरक्षण भी खतरे में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ. बी.आर. आंबेडकर के नारे “संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो” को संगठनात्मक स्तर पर अपनाया है।
बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्दू कुमारी ने भी कहा कि समाजवादी और आंबेडकरवादी एक साथ आने से देश में उनका वर्चस्व होगा और पार्टी का लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इस समय भयभीत है। इस अवसर पर कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “