बाटी चोखा खाने आए जीजा की मौत, साला घायल
- 0 सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव के समीप का घटना
- 0 रवासियों ने रावटसगंज खलियारी मार्ग 1 घंटे तक जाम पर कार्रवाई की मांग
- 0 सड़क किनारे खड़े युवक पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली चढ़ा
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव के समीप बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 26 वर्षी युवक की हुई मौत वही 25 वर्षिय एक युवक घायल कराया गया जिला अस्पताल में भारतीयों ने रावटसगंज खलियारी मार्ग किया जाम 1 घंटे बाद थाना प्रभारी किया शासन पर जाम खुला।
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव के समीप ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से रायपुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी अनिल कुमार 26 वर्ष पुत्र रामरक्षा की मौत हो गई वहीं उनके साले गढ़वा थाना चक्रघटा जिला चंदोली प्रमोद यादव 25 वर्षिय घायल हैं जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है उधर आक्रोशित आवासियों ने सड़क जाम किए थे जिसको समझा बूझकर जाम खुलवाया गया ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ कार्रवाई करने को संबंधित चौकी प्रभारी को दिशा निर्देशित कर दिया गया है मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से अवगत कराकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार जीजा साला नंदन गांव से बिजौली के समीप बाटी चोखा खाने आए थे वहीं सड़क किनारे खाकर खड़े थे तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ गया लोगों का आरोप है कि बिजौली समीप राइस मिल द्वारा आए दिन दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है जिस पर जिला प्रशासन की नखेल ना कसने की वजह से लोगों की मौत हो रही हैं आखिरकार कब राइस मिल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी जिससे की मौत का यह खेल रखेगा।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “