सोनभद्र। धूमधाम से मनी श्री घनवन्तरी जयन्ती मनायी गयी
सोनभद्र। श्री बैधनाथ आयुर्वेद भवन एंव कानोडिया औषघालय के संयुक्त तत्वाघान मे श्री घनवन्तरी जयन्ती मनायी गयी ॥ जिसमे आचार्य कृपा शंकर पाण्डे द्वारा विधिवत पूजन प्रतिष्ठIन के आधिष्ठाता विजय कानोडिया द्वारा कराया गया ॥ कम्पनी प्रतिनिधि रितेश जायसवाल नेआये हुए सभी अतिथियो का स्वागत किया और बताया कि श्री वैधनाथ आयुवेद भवन विश्व की सबसे प्राचीन आयुर्वेद कम्पनी है और इसमे गुण वत्ता युक्त दवाई का निमाण होता है | डा के के सिंह ने कल कहा की आयुर्वेद अमृत है। उन्होने कहा की आयुर्वेद मे त्रिफला अमृत है । जिस मे आवला हरा बहेरा होता है। जिससे तमाम रोगों से बचा जा सकता है। पंकज कनोडिया नेआये हुए आतिथियों का सम्मान किया ऑर उन्हे दिपावली की बधाई दी ॥ उन्हाने कहा की इस समय आयुर्वद के प्रति लोगो का काफी रुझान बढा है। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से कम्पनी प्रतिनिधी इन्द्र कुमारदूबे इन्देसेन सिंह प्रशान्त शुक्ला बालेशवर सिह डॉ संजय सिह वैघ चक्रधारी शुक्ला सुयश कानोडिया विनोद कानोडिया संस्कार कानोडिया अनिल सिंह संस्कार रविन्द्र सिंह बालेश्वर सिंह आदि लोग उपस्थित थे॥
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “