मड़िहान : पत्नी की हत्या के आरोप में दस हजार का इनामिया हत्या रोपित पति गिरफ्तार
मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में 14 अक्टूबर की रात पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को मड़िहान पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
सीओ आपरेशन मड़िहान मुनींद्र पाल सिंह ने बताया कि चौदह अक्टूबर को पत्नी की हत्या का आरोपित पति तौलन अपनी पत्नी रेखा व अपने एक साथी के साथ घोरावल थाना क्षेत्र स्थित शिवद्वार ससुराल गया था वहां से वापस लौटते समय पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसपर आवेश में आकर आरोपी ने पत्नी का सिर कूंच कर हत्या कर दिया और घर से फरार हो गया मृतका के पिता बाबूलाल की तहरीर पर 15 अक्टूबर को पत्नी की हत्या के आरोप में मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था
- Advertisement -
पुलिस आरोपी के तलास में जुटी थी वहीं आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया था पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन वह जंगल में घास फूस का बंकर बनाकर रह रहा था पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह राजपुर जंगल से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस के साथ तौलन को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह,अंकित वर्मा वीरभद्रसिंह ,विद्या सिंह शामिल रहे इस संदर्भ में सीओ नक्सल मुनींद्र पाल सिंह ने बताया कि आपसी विवाद के कारण पत्नी की हत्या कर दिया था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “