मड़िहान : प्रसूता को छोड़ डियूटी से स्टाफ़नर्स गायब, दर्द उठने पर स्ट्रेचर लेकर पहुँचे डाक्टर
मंगलवार की भोर प्रसूता को भर्ती करने के बाद सीएचसी में डियूटी से स्टाफ़नर्स गायब हो गयी। दर्द बढ़ने पर परिजन प्रसूता को अस्पताल गेट पर प्रसव कराने का प्रयास करने लगे। मामला संज्ञान में आने पर डाक्टर आरएस वर्मा स्ट्रेचर लेकर पहुँचे। इसके बाद अस्पताल के रूम में प्रशव कराया गया।
क्षेत्र के विंढम फाल गांव निवासिनी कलावती पत्नी भग्गू को बीती रात प्रसव पीड़ा होने लगी। जिस पर परिजनों ने मंगलवार की रात 102 नंबर पर सूचना दी । जिस पर एंबुलेंस गाँव में पहुंची । प्रसूता और उनके परिजनों को लेकर मड़िहान अस्पताल पहुंची। रात करीब 3 बजे गर्भवती महिला को अस्पताल में नर्स प्रिया ने भर्ती किया। सुविधा शुल्क न मिलने पर प्रशव में देर होने की बात कहकर बिना सूचना स्टाफ़नर्स गायब हो गयी।
- Advertisement -
सुबह तक नही लौटी तो दर्द उठने पर महिला अस्पताल के बाहर टहलने लगी। दर्द तेज होने पर पत्थर पर बैठ गई । प्रसूता को पत्थर की चट्टान लेटाया गया। महिला परिजन ही प्रसव कराने की व्यवस्था में लग गई। महिला के दर्द से चीखने पर लोगों की भीड़ लग गई।
शोर शराबा होने पर डाक्टर आरएस वर्मा स्ट्रेचर पर लिटा कर अंदर ले गए। प्रशव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। चहल-पहल और लोगों के वहा रुकने की जानकारी चिकित्सक तक पहुंची।
आनन फानन में चिकित्सक स्ट्रेचर लेकर भाग पड़े। प्रसूता को स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल के अंदर ले जाकर डॉ. राधे श्याम वर्मा के देखरेख में प्रसव कराया गया। महिला का दूसरा प्रसव बताया गया है।
प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताया गया है। अस्पताल के बाहर से महिला को स्ट्रेचर पर लादकर अंदर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है ।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “