अपर आयुक्त ने निर्माणाधीन विंध्य विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण,गुणवत्ता विहीन बालू देख हुए नाराज
मड़िहान मिर्जापुरगुरुवार की दोपहर अपर आयुक्त डाक्टर विश्राम ने देवरी कला स्थित निर्माणाधीन विंध्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान बालू की घटिया क्वालिटी देखकर नाराजगी व्यक्त की विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन साइड ऑफिस,मैटेरियल टेस्टिंग लैब मीटिंग हाल का निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा कच्छप गति से चल रहा है।
सरिया व ईंट देखकर टेक्निकल विभाग से जांच कराने की बात कही अपर आयुक्त ने बताया कि कार्यदाई संस्था को फरवरी 2026 तक निर्माण पूरा कर हैंडओवर करना है। बताया गया कि 155 करोड़ के बजट में 38 करोड़ धन अवमुक्त किया गया है
- Advertisement -
जबकि मीरजापुर सोनभद्र मार्ग से लगभग एक किलोमीटर दूर तहसील के पीछे देवरी कला गांव सभा की 130 बीघा जमीन विश्वविद्यालय के लिए दी गयी है वहीं ग्राम प्रधान अखिलेश्वर पाण्डेय द्वारा मनरेगा योजना से कच्ची सड़क का निर्माण भी करा दिया गया है जिससे निर्माणाधीन विद्यालय के लिए मटेरियल आदि सामग्री पहुंचाने के लिए कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग कमलेश कुमार, एई अनिल कुमार सिंह, हरियंस द्विवेदी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “