मीरजापुर में छठ पूजा की भव्य धूम, उगते सूरज को अर्घ देने व्रती महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी
मीरजापुर के विभिन्न गंगा घाटों पर छठ पूजा का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। विंध्याचल घाट, नारघाट, पक्का घाट, संकटा घाट, बदली घाट, बाबा घाट, सुंदर घाट, बरिया घाट, कचहरी घाट और फतहा घाट पर व्रती महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी।
चार दिवसीय छठ पर्व का समापन शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर किया गया। बिहार के प्रमुख त्योहारों में से एक छठ पूजा अब लगभग पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। यह पर्व जीवन में आशा और उमंग का संदेश देता है।
- Advertisement -
भोर से ही हजारों की संख्या में गंगा किनारे भारी भीड़ उमड़ी रही। व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ देकर एक दूसरे को सेंदुर लगाकर पूजा किया और माँ गंगा को दीप दान भी किया।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने सभी गंगा घाटों पर पूरी तैयारी की थी। मीरजापुर के सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात रहा।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “