कर्तव्यरूढ़ मतदाता जो मतदान दिवस को निर्वाचन ड्यूटी पर होंगे ऐसे मतदाता 13, 14 एवं 16 नवम्बर को राजकीय इण्टर कालेज, महुवरिया मीरजापुर में स्थापित फेसिलिटेशन सेन्टर पर कर सकते है डाकमत्र से मत का प्रयोग
मीरजापुर 11 नवम्बर 2024- उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा 397-मझवां विधानसभा के उप निर्वाचन-2024 हेतु पूर्व में नियत मतदान दिनांक 13.11.2024 के स्थान पर दिनांक 20.11.2024 नियत किया गया है। जिसके अंतर्गत आवश्यक सेवाओं में कर्तव्यरूढ़ मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराये जाने हेतु चुनाव आयोग द्वारा नोटिफाइड सेवाओं में कर्तव्यरूढ़ मतदाता जो मतदान दिवस दिनांक-20.11.2024 को निर्वाचन ड्यूटी पर होंगे, उन्हे ही डाक मतपत्र के द्वारा डाक मतदान केन्द्र पर मतदान की सुविधा प्राप्त होगी।
- Advertisement -
उपरोक्त श्रेणी के ऐसे कार्मिक जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित हो के द्वारा फार्म-12घ अपने नोडल अधिकारी के माध्यम से बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी / प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट को ससमय उपलब्ध कराया जायेगा।
फार्म-12घ का भाग-2 संगठन / विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कार्मिक को मतदान दिवस (दिनांक-20.11.2024) के दिन ड्यूटी पर होने का विभाग के नोडल अधिकारी का प्रमाण-पत्र फार्म-12घ के साथ जमा करना होगा। प्रपत्र-12घ जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय / वेबसाइट / संगठन के नोडल अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है। संगठन के नोडल अधिकारी द्वारा भी फार्म-12घ जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। चुनाव आयोग द्वारा नोटिफाइड सेवाओं में कर्तव्यरूढ़ मतदाता जो मतदान दिवस दिनांक-20.11.2024 को निर्वाचन ड्यूटी पर होंगे, वें राजकीय इण्टर कालेज, महुवरिया मीरजापुर में स्थापित फेसिलिटेशन सेन्टर पर दिनांक 13, 14 एवं 16 नवम्बर, 2024 को समय पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक डाकमत्र से मत का प्रयोग कर सकते है। यह सूचना प्रारूप-12घ में दिये गये मोबाईल नम्बर पर एस०एम०एस० के द्वारा, अन्य मामलों मे डाक या बी०एल०ओ० के द्वारा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त यह सूचना सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी के माध्यम से, समाचार पत्र में प्रकाशन के द्वारा भी दिया जायेगा। जिन्हे इस प्रकार से मतदान की सुविधा का लाभ देकर मतदान की अनुमति प्रदान की गयी है। वे केवल डाक मतदान केन्द्र पर ही उपस्थित होकर मतदान करेगें। मतदान के समय आवश्यक पहचान पत्र मतदाता अपने साथ लेकर आयेगें। यदि कोई ऐसा मतदाता मतदान केन्द्र पर नहीं आता है तो उसे डाक द्वारा मतपत्र नहीं भेजा जायेगा। उपरोक्त विभागों से अनुरोध है कि अपने-अपने विभाग के कर्तव्यरूढ़ मतदाता जो मतदान दिवस दिनांक-20.11.2024 को निर्वाचन ड्यूटी पर होंगे, के लिये एक नोडल अधिकारी नामित करने का कष्ट करें।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “