जमालपुर।विकास खंड क्षेत्र के कैमा रसूलपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह की तीसरी संध्या सोमवार की देर शाम कथा वाचक पं.विवेक आनंद महाराज ने भगवान सुखदेवजी का जन्म एवं अमर कथा के महात्म्य पर प्रकाश डाला।उन्होंने कथा श्रवण कराते हुए कहा कि कलियुग में भागवत महापुराण कल्पवृक्ष से भी बढ़कर है।भागवत कथा का श्रवण दान,व्रत और तीर्थ से भी बढ़कर है।श्रीमद्भागवत कथा अर्थ,धर्म,काम के साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान कर जीव को परम पद प्राप्त कराती है।कथा के बीच बीच में जय श्रीकृष्णा के नारे से पांडाल से गुंजायमान होता रहा।
कथा के अंत में आरती कर श्रोताओं में प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान नंदकिशोर तिवारी,सुनील तिवारी,प्रमोद तिवारी,सरोज देवी, शिवशंकर,अनिल सिंह,आरती देवी,चिंता देवी,प्रमिला पासवान, बाबूलाल गुप्ता ईत्यादि श्रोता उपस्थित रहे।
जमालपुर। श्रीमद्भागवत सप्ताह की तीसरी संध्या
Leave a comment