सोनभद्र। सदर तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर अधिकताओं ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र। तहसील सदर में बुद्धवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के द्वारा तहसीलदार सदर का स्थानांतरण कर उनके न्यायिक व प्रशासनिक कार्य का जाँच कराये जाने सम्बन्धित पत्रक जिलाधिकारी सोनभद्र को दिया गया साथ ही साथ जब तक तहसीलदार सदर का स्थानांतरण नहीं होता उनके न्यायालय के बहिष्कार का भी निर्णय लिया गया।बतादें कि 16नवम्बर को तहसीलदार सदर के खिलाफ भ्रष्टाचार से सम्बन्धित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था किन्तु अब तक कोई कारवाई न होने के कारण अधिवक्ता और वादकारी में क्षोभ ब्याप्त है।जिसके कारण उनके न्यायालय का अनिश्चित कालीन बहिष्कार होना सुनिश्चित है।सोनभद्र बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय नें बताया कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण अन्य जगह नहीं हो जाता तब तक उनके न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार का विरोध प्रदर्शन कर नारे बाजी किया गया।प्रदर्शन के दौरान राकेशशरण मिश्र नें बताया कि सदर तहसील आदर्श तहसील है, जहाँ भ्रष्ट अधिकारी का होना सरकार के पारदर्शिता पर कुठाराघात है। मौके पर विनोद कुमार शुक्ल, मनीष चतुर्वेदी, शक्तिसेन, योगेश द्विवेदी, पवन सिंह,पंकज सिंह यादव, सुनील सिंह,वीरेंद्र सिंह, अखिलेश पाण्डेय आदि अधिवक्ता मजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “