कछवां। हलवाई समाज की बैठक में तीन कार्यक्रमों पर लगा मुहर
कछवां। आदर्श नगर पंचायत में स्थित अतिथि गृह धर्मशाला में बुधवार को हलवाई समाज ने सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें हलवाई समाज की एकता और अखंडता पर चर्चा किया गया।
कछवां अतिथि गृह धर्मशाला में मोदनवाल समाज के कुलदेवता महाराज मोदनसेन जी की जयंती के अवसर पर मोदनवाल समाज ने सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके पूर्व बैठक कर समाज के उत्थान के लिए चर्चा किया गया। जिसमें समाज के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष समाज द्वारा तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नव वर्ष, होली मिलन समारोह एवं मोदनसेन जी महाराज की जयन्ती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
- Advertisement -
वही तीनों कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व समाज की एक बैठक होगी। जिसमें कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने हेतु रूप रेखा तैयार कर चर्चा किया जाएगा। जिसके उपरान्त प्रत्येक आयोजित कार्यक्रम को भव्यता का रूप दिया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ प्रेमचंद, आनंद गुप्ता, नंदलाल मोदनवाल, बृजबिहारी गुप्ता, चंदन गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, विकास गुप्ता, गोपाल जी, दिनेश चंद, मनोज मोदनवाल, बेचन मोदनवाल, त्रिपुरारी, राजेश जी, श्रीनिवास मोदनवाल, अंजनी मोदनवाल समेत हलवाई समाज के लोग शामिल रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “