विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से पीएलबी राहुल गुप्ता व कल्पना यादव ने निःशुल्क अधिकारों की दी जानकारी
मीरजापुर।आज दिनाक 21/11/2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला न्यायाधीश सचिव DLSA विनय आर्या महोदय के आदेश पर विंध्याचल क्षेत्र घमाहापुर में आयोजित विधिक परामर्श सहायता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया पीएलबी राहुल गुप्ता, व कल्पना यादव के द्वारा शिविर में स्वयं सहायता समूह कि महिलाएं व अनपढ़, गरीब व कमजोर वर्ग के महिलाओं को उनके अधिकार की प्राप्ति, निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह तथा कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि इसके अंतर्गत निःशुल्क विधिक परामर्श व सरकारी खर्च पर अधिवक्ता की सुविधा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाती है। एवं स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को नालसा एवं सालसा की योजनाओं के बारे बताया गया एवं , महिलाओं के हित में उनके अधिकार के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी दिया। और ये भी बताया गया यदि किसी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की समस्या है तो निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर पीएलबी राहुल गुप्ता, पीएलबी कल्पना यादव , स्वयं सहायता समूह की सखी समूह गुडिया गुप्ता, ,आदि लोग मौजूद रहे।