मीरजापुर में मतगणना के दौरान प्रशासन ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है।
मीरजापुर में मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है। 23 नवंबर 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बथुआ मीरजापुर में मतगणना के दौरान निम्नलिखित रूट डायवर्जन लागू रहेगा:
- नटवां तिराहा से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को चिमनी और शास्त्री ब्रिज होकर शहर मीरजापुर में प्रवेश दिया जाएगा।
- चील्ह तिराहे की तरफ से वाया शास्त्री ब्रिज, नटवां तिराहा, बथुआ तिराहा होते हुए शहर जाने वाले वाहनों को शास्त्री ब्रिज से वाया जाह्नवी तिराहा, इमामबाड़ा तिराहा होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
- समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को लालगंज और बरकछा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- गांधीघाट पुलिया होते हुए पॉलिटेक्निक की तरफ जाने वाले वाहनों को लोहंदी महावीर मंदिर होते हुए सबरी चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- सबरी चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को सबरी चुंगी और नटवां तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। केवल मतगणना संबंधी वाहन ही सबरी चौराहा से बथुआ तिराहे की तरफ जाएंगे।
- राबर्ट्सगंज तिराहा से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को बरौंधा कचार तिराहा और मुहकोचवा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इन रूट डायवर्जन के कारण यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इसलिए, यात्रा करने से पहले इन रूट डायवर्जन की जानकारी लेना उचित होगा।
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “