विधानसभा उप-निर्वाचन मझवां-397: मतगणना के लिए पुलिस और प्रशासन की तैयारी पूरी
मीरजापुर में विधानसभा उप-निर्वाचन मझवां-397 की मतगणना के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने मतगणना की ड्यूटी में लगे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की।
मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा, पीएसी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई है।
- Advertisement -
ब्रीफिंग के दौरान, अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्हें अपने ड्यूटी प्वाइंट/मतगणना स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा गया।
यह भी निर्देश दिए गए कि मतगणना स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाए। निर्वाचन मतगणना ड्यूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “