हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस
मिर्जापुर – आज दिनांक 10 दिसम्बर 2024 विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जिला मिर्जापुर के प्रांगण में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। जहां बतौर मुख्यतिथि जिला जज अरविन्द कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर के प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार उपाध्याय व संचालन योगेश चंद्र द्रिवेदी एड, स्मृति गुप्ता एड, प्रो0 सुरेश यादव एड ने किया। धन्यवादज्ञापित प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सिंह एडवोकेट ने किया
कार्यकम में सुरेश कुमार त्रिपाठी एड,अरुण चन्द्र पांडे, कैलाश यादव व ओपी सिंह ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व अध्यक्ष डीबीए, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं युवा अधिवक्ताओ व समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को संगठन का प्रमाण, व स्मृति चिन्ह, माला, चुनरी पहनाकर सम्मानित किया गया।
- Advertisement -
इस अवसर पर मुख्यअतिथि जिला जज ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के निचले स्तर तक लोगो को कानूनी सलाह, उत्तम स्वास्थ्य आदि की मदद करना ही मुख्य मानवधिकार है। जो जन सहयोग से ही संभव हो सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि गरीब हो अमीर उत्तम स्वास्थ्य की आवश्यकता सबको है। उन्होंने कहा कि मुझे छह महीने का समय दीजिए मैं पूरा प्रयास करूंगा कि मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एड मनीष सिंह, जनपद प्रभारी मंजित सिंह, जिला प्रवक्ता स्मृति गुप्ता, जयश्री सिंह, शमा नवाज धीरज पाण्डेय, धनन्जय सिंह एड, विवेक सिंह एड, किरण, शिवेंद्र सिंह , अभिनव गुप्ता, गणेश सरोज राजू शर्मा, आनन्द त्रिपाठी आदि वरिष्ठ अधिवक्ता, युवा अधिवक्ता, पत्रकार बंधू पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “