सोनभद्र। दूसरे दिन जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित
सोनभद्र। समीम अहमद क्रीड़ा अधिकारी सोनभद्र ने बताया कि खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय सोनभद्र के द्वारा जनपद स्तरीय जूनियर वर्ग बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन विशिष्ट स्पोर्टस स्टेडियम तियरा रावर्टसगंज सोनभद्र में आज दुसरे 9. को तीन मैच खेल गये। मंगलवार को पहला मैच स्टेडियम ए बनाम स्टेडियम बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम बी की टीम 4-0 से विजेता होते हुये सेमी फाइनल में प्रवेश किया। स्टेडियम बी की ओर से अंशूमान, सूरज, अंशू, विकाश ने गोल दागे। आज का दुसरा सेमीफाइन मैच, स्टेडियम ए बनाम ओबरा के मध्य खेला गया। जिसमे गेम के दौरान दोनो टीमों ने एक-एक गोल किये स्टेडियम की आरे से नागेन्द्र ने ओबरा की ओर से विक्की ने गोल किये। मैच का निर्णय न होने से टाई ब्रकर का सहारा लेना पडा जिसमें ओबरा की ओर से अनूज, शनी, ने एवं स्टेडियम बी की ओर से विकाश यादव, सुरज ने गोल किये ट्रइ बेकर बराबरी पर छुटा जिसके बाद सडेन डेथ का सहारा लिया गया जिसमें ओबरा की आरे से अभिषेक ने विजयी, गोल दाग कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच ओबरा स्पार्टिगं बनाम तीरंदाजी हास्टल के मध्य खेला गया जिसमें दोनो टीमों की ओर से मैच के पुरे समय में कोई गोल नही होने की कारण ट्राई ब्रकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें हास्टल की ओर से शिवम ने गोल किये जबकी ओबरा की ओर से प्रियांशु, आशू और विक्की ने गोल दाग कर जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता जीत ली। इस अवसर पर मैच का शुभारंभ फैजूददीन खान, एवं समापन की मुख्य अतिथि हिना जमील (लॉ प्रोफे०) पत्नी नवेद अख्तर सिविल जज सोनभद्र के द्वारा खिलाडियों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुहैल अहमद, आसिफ वारसी, चन्द्र प्रकाश, अफजल खान, स्टेडियम के प्रशिक्षका , सुमंगला, एवं विश्वास अन्तर्राष्ट्रीय, तीरंदाजी प्रशिक्षक, सुबाष कुमार वालीबाल प्रशिक्षक जगदीश रावत, अन्य गणमान्य व अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला कीड़ा अधिकारी समीम अहमद के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “