सोनभद्र। अपराध व अपराधियों पर कसे नकेल विवेचनाओं को करें पूर्ण
सोनभद्र। अपराध व अपराधियों पर कसे नकेल विवेचनाओं को करें पूर्ण
अपराध व अपराधियों पर कसे नकेल विवेचनाओं को करें पूर्ण
- Advertisement -
सदर कोतवाली सभागार में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग
सोनभद्र। सदर कोतवाली परिसर में सोमवार को सिटी सिओ चारू द्विवेदी के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कोतवाली सर्किल के सभी चौकी प्रभारी थाना प्रभारी व थाने पर तैनात सिपाही हेडकांस्टेबल सहित क्राइम विवेचना अपराधी के इतिहास के खिलाफ करवाई करने व विवेचकों को जल्द पूरा करने को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
वही का डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया कि थाना सर्किल के अपराधिक रजिस्टर देखते हुए
उसमें संबंधित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व सभी सर्किल के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने पेंडिंग पड़े विवेचनाओं को मौका मुहाना कर जल्द से जल्द पूर्ण करें
अपने हलके में रात ग्रस्त वी क्रिकेट ड्यूटी लगाई जिससे कि अपराधित घटनाएं न कर सके वंचित लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें संबंधित कार्यालय रजिस्टर व ड्यूटी रजिस्टर सहित विभागीय कागजों की जांच करते हुए थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय को दिशा निर्देशित किया गया कि
अपने देखरेख में मॉनिटरिंग कर विशेष तौर पर नाइट ड्यूटी में लगे लोगों के बीच-बीच में जांच कारण जिससे यह जानकारी उपलब्ध होगी नाइट ड्यूटी में उपलब्ध लोग अपने क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे हैं कि नहीं और संबंधित पीड़ित थाने पहुंचे तो उनके एप्लीकेशन को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों की जांच कर उचित कार्रवाई करें
इस मौके पर महिला थाना प्रभारी सविता सरोज ,एस आई संजय सिंह, नई बाजार चौकी प्रभारी सरिमन सोनकर, बिमलेश सिंह,आर के सिंह,आर एस शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
सोनभद्र से
रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
“MZP news“