मिर्ज़ापुर, हरसिंहपुर : सड़क पर बह रहे गंदे पानी के बीच होकर गुजर रहे ग्रामीण,सम्बन्धित मौन
विकास खण्ड कोन के हरसिंहपुर गांव के मजरा मल्लेपुर में बस्ती के बीच स्थित सम्पर्क मार्ग पर गांव के बीच मे गढ्ढे में गंदा पानी भरने के बाद सड़क पर ओवर फ्लो करके बह रहा है जिससे ग्रामीणो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
जिससे क्षेत्र के श्रीपट्टी, हरसिंहपुर, मल्लेपुर गांव में जाने वाले ग्रामीणो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणो ने प्रदूषित पानी को सड़क पर बहने से रोकने के लिए ग्राम प्रधान व जन-प्रतिनिधियों से बार बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया
- Advertisement -
ग्रामीणो ने बताया कि गढढा काफी गहरा है इसमे पानी निकालने के बाद ही खोदवाया जा सकता है एक सप्ताह पूर्व गंदा पानी निकालने के लिए मशीन लगाया गया लेकिन गड्ढा जितना खाली हो रहा है उससे ज्यादा पानी भर जा रहा है
ग्रामीण परेशान होकर विवश हो चुके हैं ग्रामीणो का कहना है कि सड़क किनारे नाली बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था होने पर ही सम्पर्क मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से हो सकता है
मांग करने वालों में मनोज यादव,अन्नू यादव,सूरज,समरजीत,शुभम, राजनाथ,हरिनाथ,अशोक कुमार , शेषनाथ,लालमोहन,अनिल यादव आदि लोगो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सम्पर्क मार्ग पर बह रहा गंदा पानी के निकासी के लिए नाली बनवाने की मांग की है
हरसिंहपुर गांव के मल्लेपुर मजरे में सम्पर्क मार्ग पर गड्ढा भर जाने से सड़क पर बहते गंदे पानी से निकलने ग्रामीण
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“