मिर्ज़ापुर, लालगंज : डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खोदे गए विशालकाय गड्ढे के गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत
लालगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के ढेढ़ी पहरी पर तीन वर्ष पूर्व डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खोदे गए विशालकाय गढ्ढे में दोस्तों संग नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मंगलवार को दोपहर मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के रामपुर कलां गांव निवासी स्व0 रामचंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र राजन सिंह हलिया क्षेत्र के हरसड़़ गांव में अपनी बहन सीता देवी के घर आया था जहां दोपहर में अपने मित्र के साथ बाइक से नौगवां पहरी पर खोदे गए विशालकाय गढ्ढे के गहरे पानी में नहाने के लिए चला गया।
- Advertisement -
जहां नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। युवकों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी कूदकर युवक की तलाश की लेकिन युवक का पता नही चला।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने स्थानीय गोताखोर राममणि निषाद, कमलेश निषाद,लव सिंह,रवि सिंह की मदद से लेकिन दो घंटे बाद सफलता हाथ लगी।
युवक की मौत की खबर पाकर मौके पर युवक की मां व बहन रोते-बिलखते हुए पहुंचे। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि नौगवां के ढ़ेढ़ी पहरी स्थित डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे के गहरे पानी में साथियों के साथ नहाते समय प्रयागराज जिला निवासी युवक की मौत हो गई है।शव को गहरे पानी से बाहर निकाला गया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“