मिर्ज़ापुर, कछवां। रथयात्रा पर्व को लेकर रथ का किया जा रहा साफ सफाई
कछवां। आदर्श नगर पंचायत कछवां में आगामी रथयात्रा पर्व को शाम बजे से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकली जाएगी। अनवरत कई वर्षों से परंपरागत निकाली जाने वाली रथ यात्रा की अपनी धार्मिक और पौराणिक महत्व है।
शंकरलाल व बृजेश कुमार गुप्ता के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाला कार्यक्रम मंगरवारी वार्ड में स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बा पुलिस चौकी, साई मंदिर, उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप थाना तिराहा से पुनः मुख्य बाजार होते हुए श्री हनुमत बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित बुचून साहू के शिवाला पर प्रभु श्री राम जी से प्रभु श्री हनुमान जी से मिलन कराया जाएगा।
- Advertisement -
जिसके पश्चात पुनः श्री राम जानकी मंदिर आकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ को अपने बुचून साहू के शिवाला से मंदिर श्री राम जानकी पर ले आया गया।
पूरे दिन साफ सफाई व रंगाई पुताई का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान जितेंद्र गुप्ता, मोनू कुमार, अभिषेक गुप्ता, अजय कुमार, गणेश गुप्ता, छोटू, कार्तिक केशरी, विट्ठल, शुभम, प्रिंस, हर्षित आदि लोगों ने साफ सफाई व धुलाई के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। उक्त जानकारी कछवां रथ यात्रा के आयोजक बृजेश गुप्ता ने दिया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“