मीरजापुर। प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पौधारोपण कर दिलाई शपथ
मीरजापुर। प्लास्टिक उन्मूलन महा-अभियान के अंतर्गत नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने गोसाई तालाब वार्ड में स्थित महावीर पार्क में पौधारोपण कर उपस्थित लोगों को पॉलिथीन प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं और यदि दुकानदार पॉलीथिन में सामान दे रहा है,इसका विरोध करें और आगे से उसे पॉलीथिन प्रयोग न करने की सलाह दें।
- Advertisement -
पॉलीथिन न स्वयं प्रयोग करे और न ही दूसरों को करने दें।अपने बच्चों को भी प्लास्टिक बैग के नुकसान के बारे में बतायें,जिससे वे जागरूक रहे।
इसके साथ ही उन्होंने संचारी रोग के रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारियां सांझा की,और कहा की पूरे प्रदेश में विभिन्न निकायों में संचारी रोग के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है
मच्छरों की वजह से डेंगू और दूसरे प्रकार के बुखार फैलते हैं ऐसे में जरूरी है कि घरों के आसपास पानी का जमाव न होने दे।
घरों में भी कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार साफ करें, यदि कहीं मच्छरों के लार्वा पनपते हैं तो उन्हें नष्ट कर दें घर की खिड़कियों पर जाली लगाये पूरी आस्तीन के कपडे पहने एवं पानी को उबाल कर पियें।
इन दो महीनों में सतर्कता बरतने के लिए लोगो को जागरूक करे।बच्चो को प्लास्टिक मुक्त नगर के लिए प्रेरित करते हुए उन सभी को चॉकलेट का भी वितरण भी किया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“