पानी की बूंद बूंद को तरसे मां के भक्त पशु पक्षी अन बोलते जानवर भी संबंधित विभाग मौन व्रत धारण
- कई हप्तो से जल निगम का ट्यूबवेल खराब मां के भक्तों से लेकर आम जनमानस पानी की घोर किल्लत से जूझ रहा
- जल निगम की लापरवाही से विश्व प्रसिद्ध मां काली खोह मन्दिर से लेकर विंध्य पर्वत त्रिकोण मार्ग तक पानी की बूंद बूंद को तरस रहे लोग
मीरजापुर विंध्याचल : जी हां सही सुना आपने विंध्याचल मां विंध्यवासिनी धाम क्षेत्र त्रिकोड़ मार्ग पर विराजमान मां काली खोह मंदिर छेत्र पानी की घोर किल्लत से पिछले कई दिनों से झेल रहा है
लेकिन जलकल विभाग के आपरेटर से पुछने पर क्या कारड़ से पानी की सप्लाई वाधीत है जवाव आपरेटर का आज बन जायेगा छोटा सा दिक्कत है लेकिन यह पिछले 10 दिनों से यहीं हाल है मां के भक्तों से लेकर आम आदमी तक पानी की समस्या से झेल रहा है
- Advertisement -
क्यों कहते हैं कि मां के भक्तों को हर संभव मदद पहुंचाने वाले जिला प्रशासन को मां के भक्तों के लिए पीने के लिए आम जनमानस की समस्या नही दिखाई दे रही है क्यों काली खोह मन्दिर के पास बने ट्यूबेल कई दिनों से दरवाजे पर ताला लटका हुआ है
संबंधित विभाग जब अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ लेगा तो आम आदमी अपनी समस्या को लेकर किसके पास जाएगा जब विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी धाम क्षेत्र त्रिकोण मार्ग का हाल हैं।
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“