कछवां। पाइप लाइन बिछाने में अनियमितता, जांच की मांग
कछवां। आदर्श नगर पंचायत में जनहित की समस्याओं को देखते हुए भूमिगत पाइप लाइन का विस्तार वार्ड तिवारीयान, ब्रम्हणान, तेगबहादुर, पीरखा, थाना, दर्जियान में पाइपलाइन बिछाने का कार्य हो चुका है। इस पर लाखों रुपये खर्च भी हुए है। लेकिन नगर की जनता इसका विरोध कर रही है।
जहां लोगों का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने में घोर अनियमितता हुआ है। ठेकेदारों द्वारा बिना मानक कशके विपरीत पाइप लाइन का विस्तार किया गया है।
- Advertisement -
यह किस कंपनी का है कितने एमएम का है कितने मीटर व कितने लागत से कार्य किया गया है इसका कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया।
इनके द्वारा मनमानी ढंग से सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है वही लोगों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी अखिलेश कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने गुरुवार को लिखित रूप से इसकी शिकायत नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के नाम पत्रक लिखित रुप से दिया।
उन्होंने किए गए कार्यों में घोर अनियमितता का आरोप लगाया व उन्होंने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच हो। अखिलेश कुमार मिश्रा ने अधिशासी अधिकारी से टेक्निकल जांच कराए जाने की मांग की है और दोसी पाए जाने पर भ्रष्ट ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनको काली सूची में डाले जाने की मांग की है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“