मड़िहान, राजगढ़ : हैंड ओवर होने से पहले ही नवनिर्मित विद्यालय की दीवारो में पड़ी दरार
मड़िहान विकास खण्ड राजगढ़ स्थित पुराने जर्जर भवन को हटाकर राजगढ़ प्राथमिक विद्यालय द्वितीय भवन का निमार्ण कराया गया जिसकी जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग को मिली कार्यदाई संस्था द्वारा गुणवत्ता विहीन विद्यालय का निर्माण करने से हैंडओवर होने से पहले कमरों व छतों में दरार आ गई
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी एक सप्ताह पहले विद्यालय भवन का जांच भी किए लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
- Advertisement -
प्राथमिक विद्यालय भवन भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया मजे की बात यह है की विद्यालय भवन में एक भी रोशनदान नदारत है फर्श, ब्लैक बोर्ड,उखड़ चुके हैं। प्रभारी अध्यापिका स्वाति मौर्य ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले खंड विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय भवन का निरीक्षण किया गया था
इसके बाद भी सम्बन्धित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “