विंध्याचल धाम में दो दिन चरण स्पर्श पर लगा रोक
श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष मंत्री ने दी जानकारी, भक्तों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
मिर्जापुर। विंध्याचल धाम में आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष में गुप्त नवरात्रि के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए श्रीविंध्य पंडा समाज ने पंचमी और छठ तिथि पर मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रोक लगाने की जानकारी दी है । पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी एवं मंत्री भानु पाठक ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है कि प्रतिदिन सुबह मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श का मौका भक्तों को मिल रहा था। भीड़ को देखते हुए 11 से 12 जुलाई तक चरण स्पर्श बंद रहेगा।
- Advertisement -
माता विंध्यवासिनी के धाम में प्रतिदिन भारी संख्या में भक्त मां के दरबार में दर्शन पूजन करने आ रहे हैं । मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही धाम में गुप्त नवरात्रि के दौरान आने वाले भक्तों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उनके दर्शन पूजन में कोई व्यवधान न हो इसके लिए श्री विंध्य पंडा समाज ने गर्भ गृह के अंदर जाकर पूजन एवं चरण स्पर्श करने पर रोक लगाया है । गर्भगृह में भक्तों के जाने के कारण झांकी से दर्शन करने वाले एवं कतार में लगकर दर्शन करने वाले भक्तों को दिक्कत होती थी । जिसे संज्ञान में लेकर रोक लगाया गया है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“