सोनभद्र। कम्पोजिट विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण से रोष
- 0 ग्राम प्रधान ने एसडीएम व बीएसए को सौप पत्र
- 0 ग्राम पंचायत अमौली के कम्पोजिट विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण का मामला
- सोनभद्र। थाना दिवस पर आए फरियादी
सुरेश चंद्र शुक्ल पुत्र व्रतराज शुक्ल ग्राम पंचायत अमौली पोस्ट अमौली थाना तहसील राबर्टसगंज जो वर्तमन में ग्राम पंचायत अमौली का प्रधान है।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2023 में विद्यालय की चहर दीवारी आंधी में गिर गई थी प्राथर्थी वर्तमान में चहर दीवारी का निर्माण करा रहा है बगल के कास्तकार नंदू यादव पुत्र स्वा डंगर यादव द्वारा विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है जिसको क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कई बार नापी कर पत्थर गड़ी करा दिया गया है और नंदू यादव द्वारा भी स्वयं की जमीन को नपवाया गया है इसके बावजूद विद्यालय की जमीन छोड़ने के लिए तैयार नहीं है
- Advertisement -
कार्य करने में अवरोध उत्तपन्न कर रहे है और सरकारी कार्य में बार बार बाधा डाल रहे है क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बार बार मना करने के बाद भी नहीं मान रहे है ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य कराने के लिए पुलिस फोर्स की जरूरत महसूस हो रही है जिससे निर्माण कार्य कराया जा सके।
- ग्राम प्रधान ने बताया की मामले में सदर एसडीएम व बीएसए को पत्र देकर अवगत करा दिया गया है।
वही इस मामले में सदर एसडीएम ने बताया कि विद्यालय का मामला होने के नाते बीएसए द्वारा एप्लीकेशन अवगत कराया जाएगा जिस पर मामला दर्ज कर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बीएसई ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है इसकी संबंधित अध्यापक द्वारा जानकारी लेकर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “