सोनभद्र। ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में जनपद रैंक “डी” ग्रेड पहुचा
- 0 जुलाई माह में 77 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन हुआ अवरुद्ध
- 0 शासनसे मण्डल एवं जनपद स्तर पर की समीक्षा जिससे विभाग की प्रगति अत्यंत खराब मिली
- 0 ग्राम पंचायतों द्वारा विकास कार्यों में नही ली गई रूचि
- 0 केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त आयोग की प्रगति रिपोर्ट में जनपद की रैंक “डी” ग्रेड हुआ
सोनभद्र। नमिता शरण जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सम्बंधित समस्त ग्राम पंचायत सचिव वही सम्बंधित समस्त ग्राम प्रधान जिले के समस्त विकास खण्ड, में हुए विकास कार्यकर्मों के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट की माह- जुलाई, 2024 केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त आयोग की प्रगति के सापेक्ष CM- डैशबोर्ड प्रदर्शित हो रहे ग्राम पंचायतों हस्तांतरित हो रहे
धनराशि के भुगतान विकास कार्यों को लेकर अवगत कराना है कि शासन के प्राथमिकता कार्यक्रम CM-डैशबोर्ड की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा की जाती है, जिसमे विभाग के प्रपत्र केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायतों को प्रदत धनराशि के व्यय सम्बन्धी समीक्षा हेतु बिंदु सम्मिलित है। पूर्व बैठक में माह जून 2024 की जनपद की प्रगति बहुत कम थी। जिसमे ग्राम पंचायतों में अभी भी अत्यधिक मात्रा में धनराशि अवशेष है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि ग्राम पंचायतों द्वारा विकास कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। शासन/मण्डल एवं जनपद स्तर पर इसकी समीक्षा की जा रही है, जिससे विभाग की प्रगति अत्यंत खराब प्रदर्शित हो रही है।
- Advertisement -
जिसमे उत्क्त के क्रम में CM- डैशबोर्ड पर माह जून 2024 में केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त आयोग की प्रगति रिपोर्ट में जनपद की रैंक “डी” ग्रेड में है। जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 11.07.2024 को जनपद स्तरीय समीक्षा की गयी जिसमे अधोहस्ताक्षरी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायत सचिवों की प्रगति कम है उनका माह जुलाई, 2024 का वेतन अवरुद्ध करते हुए दिनांक- 20.07.2024 तक उक्त मदों में प्रगति कराना सुनिश्चित करें।
जिसके क्रम में दिनांक- 11.07.2024 को आपको आवंटित ग्राम पंचायत के व्यय के सम्बन्ध में आप सभी से वार्ता किया गया जिसमे आपको भुगतान प्रगति बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । वही सीडीओ ने बताया कि उपरोक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त/केन्द्रीय वित्त आयोग की अवशेष धनराशि का शासनदेशानुसार ग्राम पंचायत द्वारा तैयार कार्ययोजना के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण कराकर भुगतान दिनांक- 20.07.2024 तक कराना सुनश्चित करें।
जिससे उक्त की स्थिति से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जा सके। साथ ही साथ सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव का माह- जुलाई, 2024 का वेतन अवरुद्ध करते हुए निर्देशित किया जाता है कि तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि किन परिस्थिती में आपके आवंटित ग्राम पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है जिसके कारण भुगतान की कार्यवाही भी लंबित है, उपरोक्त की स्थिति के लिए सम्बंधित समस्त के विरुद्ध विभागीय/निलम्बन की कार्यवाही कर दी जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “