बरेली : पानी की खाली बोतलों से नाव बना डाली
आवश्यकता आविष्कार की जननी है ।
बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों के लिए जब प्रशासनिक सहायता नाकाफी हो गई तो उन्होंने आसपास के घरों से पानी की खाली बोतले एकत्र करके नाव बना डाली ।.
- Advertisement -
इस नाव के जरिए अब तक तकरीबन 200 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला जा चुका है । बरेली मोड़ के आसपास जब बाढ़ का पानी घरों में घुसा तो लोगों को निकालने के लिए प्रशासनिक संसाधन ना काफी हो गए ।
चारों तरफ पानी से घिरा देख मोहल्ले वालों ने अपने-अपने घरों में पड़ी पानी की बोतले एकत्र की और उन्हें बोरियों में भरकर नाव का रूप दे दिया । इस नाव से उन्होंने लगभग 200 से 300 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बोतलों से बनी नाव का वीडियो सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“