मीरजापुर कंतित विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मामले में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान है परिजन
मीरजापुर विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप विंध्याचल कोतवाली थाना क्षेत्र के कंतित का मामला थाना पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई परिजनों ने बताया
- Advertisement -
मीरजापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के कंतित में विवाहिता की मौत हो गई सूचना पर पहुंचे परिजनों ने देखा की बेटी के गले में निशान बने हुए थे जिस पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई परंतु पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है
वही मृतका की मां ने बताया कि 15 दिन पहले इन लोगों ने अपनी बड़ी बहू रूबी की हत्या कर दी थी और लाश को गंगा नदी में बहा दिया लोगों से यह कहा कि घर से रुपया लेकर भाग गई है इस बात की जानकारी जब परसों मेरी बेटी ने मुझे दी और कहा कि मुझे बहुत डर लग रहा है आकर घर ले चलो।
बातचीत की जानकारी जब ससुराल जन्म के लोगों को हुई तो उन्होंने मेरी बेटी को भी फांसी पर लटका कर हत्या कर दी और उसके दफन करने को ले जा रहे थे
जब हम लोगों ने पहुंचे तो देखा कि उसके गले पर काला निशान बना हुआ है जिससे शंकर हुई की फांसी लगाकर हत्या की गई है मामले में थाना विंध्याचल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है यह आश्वासन जरूर दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी ।
मृतका की एक आठ माह की मासूम बच्ची भी है परिजन न्याय न मिलने से काफी हताश हैं उनकी मांग है कि जिस उनकी बेटी तो अभी दुनिया में रही नहीं परंतु उसकी हत्या करने वालों को भी कठोर सजा मिले
मनीष रावत की रिपोर्ट