मड़िहान : आदर्श तहसील में घुस लेते कानूनगो गिरफ्तार
- एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़कर की कार्रवाई
मड़िहान तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि तिवारी को वाराणसी की एंटीकरप्शन टीम ने घुस लेते समय सोमवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। तहसील से पकड़ कर थाना लाया गया। केमिकल से हाथ धुलवाने के बाद टीम द्वारा कानूनगो के खिलाफ भ्र्ष्टाचार अधिनियम के तहत मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
बताया गया कि लेदुकी गांव निवासी फरियादी अभिषेक सिंह की शिकायत पर एंटीकरप्शन टीम तहसील में सोमवार को दोपहर में ही पहुँच गई।
- Advertisement -
पूर्व नियोजित शिकायत के तहत केमिकल लगा नोट कानूनगो को पकड़ाया इस दौरान इंतजार कर रही टीम ने धर दबोचा उन्हें अपने साथ लेकर मड़िहान थाने पर पहुंची बताया गया कि शिकायत कर्ता जमीन सीमांकन मामले को लेकर तहसील के चक्कर काटते थक चुका था थकहार कर टीम के अनुसार दस हजार में सौदा तय हुआ
जिसके लेन देन में कानूनगो को उठाया गया है इस पद पर आने के पहले आरोपी कानूनगो सदर तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात थे तीन वर्ष पूर्व प्रमोशन के बाद उन्हें मड़िहान तहसील में तैनाती मिली थी
भ्रष्टाचार निवारण टीम में पतिराम यादव प्रभारी ट्रैप,दिग्विजय सिंह,दिग्विजय नाथ तिवारी, दीप कुमार,सुधीर कुमार,मुकेश सिंह यादव,आलोक मिश्र,सर्वेश तिवारी,विभूष कुमार,विनोद यादव,अश्वनी पांडेय सामिल रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “