Mirzapur News : विंध्याचल क्षेत्र में 19 करोड़ 64 लाख से पर्यटन क्षेत्र का होगा विकास
- धार्मिक पर्यटन से स्थानिक लोगों का भी बढ़ेगा रोजगार अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर के विंध्याचल में 19.64 करोड़ के लागत से पर्यटन क्षेत्र का किया जाएगा विकास केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि धार्मिक पर्यटन के माध्यम से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले….
मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर को विंध्य कारी डोर के माध्यम से सजाया संवारा जा रहा है तो आज पर्यटन विभाग द्वारा विंध्याचल क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधा और उनका आगमन बढ़ाने के लिए 19.64 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है ।
- Advertisement -
कार्यक्रम का शुभारंभ करने केंद्रीय परिवार कल्याण एवं उर्वरक रसायन मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची हुई थी उन्होंने कहा कि इस राशि से विंध्याचल क्षेत्र में सुंदरीकरण के अलावा सांस्कृतिक संध्या मंच का निर्माण और पर्यटन से जुड़े हुए तमाम विकास कार्य किए जाएंगे
क्षेत्र में पर्यटन संबंधी सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है और हमारे सरकार की सोच है कि धार्मिक पर्यटन के माध्यम से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे
वैसे तो विंध्याचल में वर्ष भर भक्तों का आना जारी रहता है परंतु नवरात्र के दिन में काफी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन पूजन करने को आते हैं पर्यटन सुविधाओं का विकास होने पर यहां आने वाले दरहनार्थियो की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय लोगों के रोजगार भी बढ़ेंगे इस दृष्टि से यह पर्यटन मंत्रालय का सराहनीय पहल है और मैं इसके लिए सभी क्षेत्रवासियों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ,एमएलसी विनीत सिंह व अन्य अधिकारी गण रहे मौजूद
मनीष रावत की रिपोर्ट