कछवां नगर के विकास का पहिया अग्रसर, सभासदों के प्रस्ताव पारित
कछवां। आदर्श नगर पंचायत के केवटान वार्ड की सभासद ज्योति चौरसिया द्वारा वार्ड की समस्याओं के प्रस्ताव को सोमवार को आहूत की गयी बोर्ड की बैठक में दमदारी से रखा गया और उसे पारित भी कराया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 सत्र का नगर पंचायत के बोर्ड का प्रथम बैठक सकुशल संपन्न रहा। जहां अध्यक्ष व सभासदों के बीच तालमेल बना रहा। जिससे नगर के विकास का पहिया अग्रसर दिखाई देने लगा है।
- Advertisement -
वही केवटान वार्ड की सभासद ज्योति चौरसिया द्वारा अपने वार्ड में प्रथम प्रस्ताव दक्षिणेश्वर हनुमान जी मंदिर पर नया हैंडपंप रिबोर करने का कार्य।
दूसरा सभाजित विश्वकर्मा के मकान से नगर पंचायत कार्यालय होते हुए भगवती उमर वैश्य के मकान तक व मूसई विश्वकर्मा से पुलिस बूथ से लेकर सभाजित विश्वकर्मा के मकान तक नए पाइप लाइन के विस्तार का कार्य। जिसे चौरा माता मंदिर के पाइप लाइन से कनेक्ट किया जाएगा।
तीसरा राजकुमार बिंद से लेकर श्याम बिहारी बिंद के मकान तक नाली और खडंजे का निर्माण कार्य। और चौथा केवटान वार्ड में कुल 15 स्थान पर सोलर पैनल लगाने का कार्यो का प्रस्ताव दिया गया।
सभी प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मत से पारित हो गया। इस दौरान अध्यक्ष मिताली जायसवाल व अधिशासी अधिकारी सोनल जैन समेत समस्त सभासद बोर्ड की बैठक में मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “