मिर्जापुर, चील्ह : मछली मारने गए मल्लाह का गंगा नदी में मिला शव
- परिजनों से कराया गया पहचान, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कल से SDRF कर रही थी तलाश
मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में मछली मारने के लिए जाल लगाने गए 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया।
रामलखन साहनी का शव मठिया गांव के गंगा किनारे उतराया हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव का पहचान कराया। कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मझिगवां गांव निवासी राम लखन के मछली मारने की जाने के बाद लापता होने की सूचना पर मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने खोज की थी। स्थानीय गोताखोरों को नदी में लापता मल्लाह का जाल और चप्पल मिला था । देर शाम तक तलाश करने के बाद भी रामलखन का पता नहीं चला था ।
- Advertisement -
मझिगवां गांव निवासी रामलखन गांव के ही गंगा घाट पर सोमवार की शाम मछली मारने के लिए जाल डालने गया था। इसके बाद वह नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने इंतजार किया । राम लखन के घर न लौटने पर पत्नी बरमदेई को चिंता होने लगी ।
कुछ पता न चलने पर दूसरे दिन मंगलवार को चील्ह थाना पर जाकर सारी बताई। सूचना पर चील्ह थाना अध्यक्ष रीता यादव पुलिस बल के साथ गंगा घाट पर जाकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में ढूंढने का प्रयास किया। गंगा में जाल डालने पर राम लखन का चप्पल बरामद हुआ था। करीब 36 घंटे बाद पानी में डूबे मल्लाह का शव पानी में उतराया हुआ पर मठना गांव के पास मिला ।
गंगा नदी में शव मिलने की सूचना पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लिया। मृतक के शव की पहचान कर उसे अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटीं है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“