मिर्जापुर में नन्दनकानन एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील पांडेय ने पीएम रेल मंत्री को लिखा पत्र कहा हित के लिए जरूरी लखनऊ के लिए मिले ट्रेन
मिर्जापुर। आनंद बिहार से चलने वाली नन्दनकानन पुरी एक्सप्रेस ट्रेन नं0 12816 का पुन: स्थानीय स्टेशन पर ठहराव किए जाने की मांग की गई थी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील पांडेय ने पीएम एवं रेल मंत्री को पत्र लिख कर जनहित को ध्यान में रखते हुए स्टापेज ते करने वाले मांग की हैं।
- Advertisement -
कहा हैं कि आनन्द बिहार से सुबह चलकर शाम को जिले के रेलवे स्टेशन पहुंचती थी । जिससे जनपद के यात्रियों को भारी सुविधा होती थी । रेलवे को भी भारी मात्रा में आय प्राप्त होता था। लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा नन्दनकानन एक्स पुरी एक्सप्रेस ट्रेन नं0 12816 का स्टापेज प्रयागराज जक्शन एवं मिर्जापुर में बन्द कर दिया गया। जिले के रेल यात्रियों के साथ घोर अन्याय किया गया ।
सुनील कुमार पांडेय ने पत्र प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, सांसद अनुप्रिया पटेल व मंडल रेल प्रबंधक को भेजा है। उन्होंने लिखा है कि नई दिल्ली से सुबह आने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मीरजापुर जनपद में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने के लिए कोई भी ट्रेन सुबह के समय नहीं है। जिससे यहाँ के यात्रियों को लखनऊ जाने के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा है कि उपरोक्त तथ्यों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नन्दनकानन एक्स पुरी एक्सप्रेस ट्रेन नं0 12816 का स्टापेज प्रयागराज जं० एवं मीरजापुर में बहाल किया जाय। लखनऊ के लिए सुबह एक्सप्रेस ट्रेन चलाया जाय।
जिससे मीरजापुर से लखनऊ को यात्रा करने वाले जनपद वासियों को असुविधा न हो।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“