मिर्जापुर : स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में नहीं बिक सकेगा नशे का सामान
- मंडलीय समीक्षा बैठक में बोले बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष
- विंध्याचल मंडलायुक्त के कार्यालय में मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
मिर्जापुर पहुंचे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने दिया स्पष्ट निर्देश स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में नहीं बिकना चाहिए नशे का सामान , वर्ष 2025 तक यू पी को बाल विवाह से मुक्त कराएंगे , कुछ विद्यालयों के पोर्टल पर अपडेट ना होने पर जताई नाराजगी कहा कि शीघ्र व्यवस्था करें नहीं तो होगी कार्रवाई
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा आज मिर्जापुर के कमिश्नर कार्यालय में मंडल की समीक्षा बैठक कर रहे थे बैठक में मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही के आला अधिकारी मौजूद रहे ।
- Advertisement -
बैठक के दौरान. उन्होंने सभी से बच्चों के मुद्दे पर संवेदनशील होने की अपेक्षा की. उन्होंने समाज में फैली कुप्रथाओं नशा, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षाटन, बाल यौन शोषण जैसे मुद्दों पर लगातार कार्य करने की जरूरत बताया. डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पूर्व में जारी गाइड लाइन के अनुसार विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि की कोई दुकानें नहीं होनी चाहिए. इस दिशा में सख्ती से कार्रवाई की जाये.साथ ही कहा कि दवा की दुकानों और मदिरा की दुकानों पर सीसीटीवी लगाया जाए ताकि 21 वर्ष से कम आयु के बच्चे न खरीद पाए
मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मंडल में कोविड सेवा योजना के तहत 4000 रुपये की सहायता 460 बच्चों को तो ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों कोविड में खत्म हो गए ₹2500 1595 बच्चों को, भिक्षा से शिक्षा की ओर आए 823 बच्चों को ₹4000 पढ़ने के लिए दिए जा रहे हैं
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत जो पहले ₹15000 में दिए जाते थे अब उसे बढ़ाकर ₹25000 कर दिया गया है उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक यूं पी को बाल विवाह प्रथा से मुक्त कराएंगे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिले कुछ प्राइवेट विद्यालय जो पोर्टल पर नहीं है
इसका संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई और कहा कि शीघ्र पोर्टल पर आए नहीं तो होगी कार्रवाई। विद्यालय और स्कूल के 100 मीटर के दायरे में नहीं बिक सकेगा नशे का सामान साथ ही मेडिकल स्टोर और शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बारे में निर्देशित किया है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“