सोनभद्र। पेयजल संकट के हल के लिए टैंकर चलाने की मांग
- ● आइपीएफ का प्रतिनिधिमंडल बीडीओ म्योरपुर से मिला
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक में छाए जबरदस्त पेयजल संकट के बावजूद गांव में टैंकर से पानी आपूर्ति रोक देने के खिलाफ आज खंड विकास अधिकारी म्योरपुर हेमंत सिंह से ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने पत्रक देकर बीडीओ कहा कि भीषण गर्मी के बाद अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर ऊपर नहीं आया है और आम नागरिकों से लेकर पशु पक्षियों के सामने जबरदस्त पेयजल का संकट व्याप्त है।
- Advertisement -
बावजूद इसके गांव पंचायत अधिकारियों द्वारा रासपहरी, डडीहरा, खैराही, किरवानी, परनी, बलियरी, सुपाचुआं, नवाटोला आदि गांवों में की जा रही टैंकर से पेयजल आपूर्ति को बंद करने का काम कर दिया गया है।
इससे गांव में जबरदस्त पेयजल का संकट हो गया है और लोग बेहद परेशान है। ऐसी स्थिति में निवेदन किया गया कि टैंकर से पेयजल तत्काल चालू कराया जाए और खराब पड़े हैंडपंप को ठीक कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल में दयाशंकर गोंड सुरेश गोंड आदि लोग शामिल रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “