“स्वच्छ मिर्जापुर, सुंदरपुर मिर्जापुर” के नारे को मुंह चिढ़ाती यह तस्वीर
तस्वीरें नगर पालिका के जोनल कार्यालय लालडिग्गी के बाहर की है न तेज बरसात ना हल्की बूंदाबांदी फिर भी नाली का पानी सड़कों पर फैल रहा है ।प्रतिदिन इसी मार्ग से होकर सैकड़ो लोग बगल में स्थित राजकीय गांधी उद्यान (पार्क) में शुद्ध हवा लेने जाते हैं ।
परंतु यहां से गुजरते वक्त उन्हें अपना नाक बंद करके ही आगे जाना पड़ता है । नाली का पानी पटरी पर इस कदर बह रहा है की दुकानदारों ने अपने चबूतरे पर पत्थर रखकर आने जाने का जुगाड़ किया हुआ है ।
- Advertisement -
मजे की बात यह है कि इसी जोनल कार्यालय के अंदर स्वच्छ भारत मिशन का भी कार्यालय बना हुआ है परंतु बड़ा सवाल है कि जब कार्यालय के बाहर की गंदगी अधिकारियों को नहीं दिखाई दे रही है तो शहर का क्या हाल होगा ।
इस संबंध में सफाई नगर पालिका परिषद क C.S.I. मनोज सेठ से जब वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा है यह मामला संज्ञान में लाया गया है हलके के सफाई नायक को बोलकर तुरंत सफाई कराई जाएगी
अब देखना यह है कि सब के आदेश का कितना असर सफाई नायक और सफाई कर्मचारियों पर होता है अगर सफाई नहीं हुई तो फिर नई अपडेट के साथ हम आपसे पुनः मिलेंगे
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“