लालगंज, मीरजापुर। उप जिलाधिकारी गुलाबचंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कंपोजिट विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
लालगंज, मीरजापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज व कंपोजिट विद्यालय रामपुरवासित अली तथा प्राथमिक विद्यालय सेमरी मगरदा का शुक्रवार को उपजिलाधिकारी गुलाबचंद्र ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ सफाई पर जोर देते हुए एसडीएम ने चेतावनी दिया कि परिसर स्वच्छ रहना चाहिए। उप जिलाधिकारी ने ओपीडी, लैब, एक्स-रे, टीवी मरीजों के बारे में अधीक्षक से जानकारी लिया।
- Advertisement -
इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि ओपीडी में लगभग ढाई सौ मरीजों का प्रतिदिन उपचार कर नि: शुल्क दवा दी जाती है। यहां पर किसी प्रकार की कठिनाई नहीं है। जरूरत पड़ने पर एक्स-रे कराया जाता है।
लैब में मलेरिया जांच, शुगर जांच के साथ टीवी मरीजों का निशुल्क का उपचार किया जाता है। सर्प काटने पर उपचार किया जाता है। सभी प्रकार की दवा उपलब्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है।
कंपोजिट विद्यालय रामपुरवासित अली व प्राइमरी विद्यालय सेमरी मगरदा में एमडीएम, नामांकन के साथ उपस्थित छात्रों की जांच करते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी अध्यापक समय से विद्यालय पर उपस्थित रहे।
अधिक से अधिक नामांकन करवाने के साथ एमडीएम की गुणवत्ता में कमी ना हो। एमडीएम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया ।
WhatsApp Channel
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News