Mirzapur News : क्रेशर प्लांट मलिक पर जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है
मिर्जापुर के राजर्षि कॉलोनी में आज विंध्य स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने अपने कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि क्रेशर मालिकों को कुछ लोग भ्रामक खबरें चलवा कर बदनाम कर रहे हैं.
खबर चलवाने वाले जमीन कब्जा कर प्लाटिंग का काम करते हैं.धनावल गांव में आदिवासियों के पट्टे की जमीन कब्जा करने के फिराक में थे वह आदिवासी हमारे प्लांट में काम करते हैं
- Advertisement -
जिससे नाराज होकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया जिन ग्रामीणों को लेकर जमीन कब्जा करने वाले लोग प्रदर्शन किया था वह एक भी धनावल गांव के नहीं थे.
प्रेस वार्ता में आए ग्राम प्रधानों ने भी जमीन कब्जा कर प्लाटिंग करने वालों पर आरोप लगाया कहा केवल इनका काम है ग़रीबों का जमीन कब्जा करना और उस पर प्लाटिंग करना, क्रेशर प्लांट मलिक पर जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है.
WhatsApp Channel
Please join our WhatsApp Channel “Today MZP News”
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “