बहराइच – घाघरा नदी में फंसे 55 किसान रेक्सक्यू आपरेशन जारी
जनपद बहराइच से इस वक़्त बड़ी खबर आ रही है जहाँ देर शाम चौधरी चरण सिंह बैराज से पानी छोड़े जॉने के बाद हड़कंप मच गया
आपको बता दें की घाघरा बैराज से ढाई लाख क्यूषेक पानी छोड़े जाने के बाद सुजौंली इलाके के चहलवा में खेती के काम को लेकर नदी के बीच बने टापू पर गए तक़रीबन 114 किसान पानी की बीच धारा में फंस गए जिन्हे निकालने के लिए प्रशासन के भी हाँथ पाँव फूल गए,
- Advertisement -
घाघरा नदी में किसानो के फंसे होने की सुचना पाते ही मौके पर पहुंची बचाव टीम ने रात 12 बजे तक स्थानीय नाविकों के द्वारा 63 लोगों को निकालने में कामयाब रही लेकिन बढ़ते जलस्तर की वज़ह से 50 से 55 लोगों के बीच धारा में फंसे होने पर NDRF की टीम एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानो को मोटर बोट के साथ बुलाया गया जिसके बाद 55 लोगों के निकालने की कवायद शुरू कर दी गयी है
उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया की कुछ लोग फंसे है जिन्हे निकालने के लिए रेसक्यू टीमें पानी के बीच धारा में जाकर निकालने का प्रयास कर रही है उम्मीद है की सभी को सकुशल बचा लिया जायेगा,
आपको बता दें की घाघरा बौराज से देर रात ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसकी वजह से कई गावों में एकबार फिर जलस्तर बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है चुंकि नेपाल के पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश मैदानी भागों के लिए कहर बन कर बरस रही है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“