मिर्ज़ापुर: गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में सूर्य देव को गायत्री मंत्र के साथ दिया गया अर्घ
गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण जगत को अपने प्रकाश से आलोकित करने के लिए सूर्य देव को गायत्री मंत्र के साथ दिया अर्घ
-कार्यक्रम में बच्चों ने अपने शैक्षिक गुरुओं का तिलक, माल्यार्पण एवं आरती करके भारतीय संस्कृति के अनुसार उनके प्रति सम्मान प्रकट किया
- Advertisement -
अपनी किसी एक बुराई को छोड़ने व मेहनत,ईमानदारी और समर्पण के साथ पढ़ाई करने का संकल्प लिया ।
मीरजापुर । नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विद्यार्थियों को गुरु का महत्व समझाने एवं अपने शैक्षिक गुरु के प्रति शिष्यत्व संस्कार की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सभी अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण जगत को अपने प्रकाश से आलोकित करने वाले सूर्य देव को गायत्री मंत्र के साथ जल अर्पित करके अर्घ देकर किया ।
कार्यक्रम में बच्चों को गुरु के महत्व के बारे में समझाते हुए बताया गया कि जिस प्रकार सूर्य अपनी उपस्थिति से सम्पूर्ण जगत के अंधकार को हर लेते हैं और प्रकाशित आलोकित कर देते हैं ठीक उसी प्रकार गुरु अपने ज्ञान चेतना से शिष्य की बुद्धि को चैतन्य पूर्ण करके जीवन को सार्थक कर देते हैं ।
पर जैसे प्रकाश की उपस्थिति में भी संसार का अनुभव करने के लिए अपनी आंखों को खोले रखना आवश्यक है ठीक उसी प्रकार गुरु द्वारा दिए गए ज्ञान से जीवन को उत्कृष्ठ बनाने के लिए उनके प्रति समर्पण करके ध्यान पूर्वक उनके द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करना आवश्यक होता है ।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने शैक्षिक गुरुओं का तिलक, माल्यार्पण एवं आरती करके भारतीय संस्कृति के अनुसार उनके प्रति सम्मान प्रकट किया एवं अपनी किसी एक बुराई को छोड़ने व मेहनत,ईमानदारी और समर्पण के साथ पढ़ाई करने का संकल्प लिया ।
विद्यार्थियों को जीवन के प्रथम गुरु अपने माता पिता के महत्व एवं उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझाया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु एवं ज्ञान का महत्व समझकर विपरीत परिस्थितियों में भी कर्तव्य पथ पर अडिग होकर चलते रहने की प्रेरणा के साथ सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में “अंधकार कितना भी हो पर सूरज कभी न हारा है, हम युग का निर्माण करेंगे यह संकल्प हमारा है” का उदघोष किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ, डायरेक्टर आयुष सर्राफ, प्रीती सर्राफ, करिश्मा केसरवानी, शुभा, अकांक्षा गुप्ता,अनन्या सेठ, अमृता यादव, सोनम सेठ, डॉली, नीतिका, अनीता बिंद, महेंद्र गुप्ता, रवि यादव, विकास आदि लोग उपस्थित थे ।
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“