कछवां। सारनाथ धाम प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख ने किया वृक्षारोपण
कछवां। विकासखंड मझवां क्षेत्र के लरवक गांव में स्थित सारनाथ धाम प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण समेत विकासखंड क्षेत्र में कुल 2500 पौधों का पौधरोपण किया गया।
शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम” पूरे प्रदेश में 36 करोड़ 50 लाख वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी मझवां संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।
- Advertisement -
वहीं मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत मझवां दिलीप कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी मिर्जापुर श्रवण कुमार राय रहे।
सारनाथ धाम प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण, अमृतसरोवर तालाब, पंचायत भवन अमृत वन पर वृक्षारोपण के तहत प्रमुख दिलीप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय तथा खंड विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा एक-एक पेड़ मां के नाम पर लगाते हुए ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।
जिला विकास अधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सभी ग्रामवासी एक पेड़ मां के नाम लगाये जिससे एक मां के सामान ही आप लोगों को पोषण एवं संवर्धन प्राप्त होगा।
उपस्थित ग्राम वासियों में 200 पौधों को लगाने हेतु वितरित किया गया। विभिन्न क्षेत्रस्तरों पर कुल 2500 वृक्षारोपण किया गया।
उपस्थित जन समूहों ने संकल्प लिया कि वृक्ष लगाने के साथ ही साथ इस वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्ष को संरक्षित एवं संवर्धित के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विकासखंड मझवां के सभी ग्राम पंचायत प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
WhatsApp Channel
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “