काशी विद्यापीठ : शिक्षा शास्त्र विभाग में हुआ वृक्षारोपण
वाराणसी। शिक्षा शास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत विभाग के प्रांगण में विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।
इसमें विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारियों के सहयोग से पीपल का वृक्ष रोपित किया गया। इस मौके विभागाध्यक्ष ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, जिनके अभाव में आज अनेक प्रकार की पर्यावरणीय चुनौतियां एवं समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जो मानव अस्तित्व के लिए खतरा उत्पन्न कर रही हैं।
- Advertisement -
यदि हम आज सजग नहीं हुये तो आने वाली आने वाली मानव पीढ़ियां अनेक प्रकार की पर्यावरण समस्याओं का सामना करेंगी, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व वर्तमान मानव समाज का होगा।
भारत सरकार की यह योजना निश्चित रूप से वनों के विस्तार मे मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर प्रो. रमाकांत सिंह, डॉ.ध्यानेंद्र मिश्रा, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. रमेश कुमार प्रजापति, डॉ. विजय कुमार, विनय सिंह, रमन कुमार, चंद्रशेखर, राकेश कुमार, राजेश, संजीव आदि उपस्थित रहे।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट