मिर्ज़ापुर । कांवरियों के विश्राम हेतु पालिका परिषद बना रहा है रैन बसेरा
- पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने दी जानकारी
- बरिया घाट और विंध्याचल से कावड़ लेकर जाने वाले भक्ति यहां कर सकेंगे विश्राम
मिर्ज़ापुर । नगर पालिका परिषद के द्वारा इस बार शिव भक्तों की सुविधा के लिए एक नया पुनीत कार्य का आरंभ किया जा रहा है । नगर पालिका क्षेत्र के बरौधा तिराहे के पास पालिका परिषद द्वारा कांवड़ियों के विश्राम हेतु एक रैन बसेरा बनाया जा रहा है
पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने बताया कि मिर्ज़ापुर नगर के बरिया घाट से और विंध्याचल में गंगा नदी से शिव भक्त कांवड़ में जल भरकर शिवद्वार (घोरावल) को जाते है ।
- Advertisement -
इस वर्ष बारिश नहीं हुई है और तेज धूप का भी प्रकोप अभी तक कम नहीं हुआ है ऐसे में शिव भक्तों के विश्राम के लिए यह रैन बसेरा बनाया जा रहा है ।
इस रैन बसेरे में चाहे बरिया घाट या विंध्याचल कहीं से भी कावड़िया निकलेंगे तो इसी मार्ग से होकर आगे बढ़ेंगे इसीलिए इस स्थान को चयन किया गया है ताकि सभी का वीडियो को कांवड़ियों को इस रैन बसेरे का लाभ मिल सके ।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घाटों पर बैरिकेडिंग, वस्त्र बदलने के स्थान,मार्ग की साफ सफाई व मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था आदि को पहले ही दुरुस्त कर लिया गया था ।
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“