विंध्याचल : सीता कुंड पर आयोजित रामायण कीर्तन पाठ में उमड़ा भक्तों का हुजूम
- सीता कुंड पर पहुंचकर बाल स्वरूप हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन कर भक्त हुए निहाल
- दंडी स्वामी संत डमरू महाराज जी ने सीता कुंड पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तों व श्रद्धालु को अपना आशीर्वाद दिया
मीरजापुर विंध्याचल पिछले लगभग (40) चालीस वर्षों से मां विंध्यवासिनी धाम क्षेत्र विंध्य पर्वत पर स्थित तपोस्थली क्षेत्र सीताकुंड आश्रम में विराजमान दंडी स्वामी संत डमरू महाराज के आश्रम पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भव्य और दिव्या भंडारा का आयोजन किया गया
वहीं भारी संख्या में शिष्यगढ़ वह भक्तगण पहुंचकर श्रद्धालु व अपने बाल स्वरूप हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन कर दंडी स्वामी संत डमरू महाराज का आशीर्वाद भी ग्रहण किया ,
- Advertisement -
गुरु पूर्णिमा के पर्व पर सभी शिष्य अपने गुरु के दर पर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं मीरजापुर के विंध्याचल स्थित विंध्य पर्वत पर विराजमान मां सीता कुंड पर आयोजित गुरु पूर्णिमा के सुभ अवसर पर रामायण व भंडारा में भारी संख्या में भक्त पहुंच कर बाल स्वरुप भगवान हनुमान जी के आरती पूजन में शामिल हुए
वहीं भंडारा में भी प्रशाद ग्रहण किया , जगत जननी मां विंध्यवासिनी धाम क्षेत्र में मान्यता है की मां के आदेश पर ही ब्रह्मा विष्णु और महेश ने इस संसार और संसार में रहने वाले प्राणियों की रचना की है
गुरु पूर्णिमा पर्व पर भोर की मंगला आरती के साथ ही मां के दरबार में मां के दर्शन पाने के बाद मां के भक्त त्रिकोण के माध्यम से विंध्य पर्वत पर विराजमान काली खोह मंदिर और अष्टभुजा सीता कुंड रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग शिवपुर पहुंचकर त्रिकोण पूरा करते हैं।
आज के दिन लाखों की संख्या में भक्त यहां मां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करके अपने जिवन के मार्ग को सुलभ करते हैं।
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “