सावन मास के प्रथम सोमवार की प्रथम सांयकाल आरती प्राचीन बूढ़ेनाथ बाबा की
सावन मास के प्रथम सोमवार की प्रथम सांयकाल आरती प्राचीन बूढ़ेनाथ मंदिर के महंथ योगानंद महाराज द्वारा किया गया इस आरती में भक्तों की भारी भीड़ रही बाबा की कृपा पाने के लिए.
भक्तों ने बेल पत्र , पुष्प , जल और दूध अर्पित किया और देवों के देव महादेव से सुख शांति और मंगल की कामना की और इस दौरान मंदिर ढोल नगाड़ों सहित महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा.
- Advertisement -
बताते चले कि प्राचीन बूढ़ेनाथ मंदिर धर्म नगरी काशी की तरह ही हैं, जिसका वर्णन हमारे धर्म ग्रंथो में भी मिलता हैं. तो आईये हमारे साथ आप भी पुन्य के भागी बने सावन मास के प्रथम सोमवार की प्रथम सांयकाल आरती का दर्शन कर के और साथ ही अपनों प्रियजनों को यह आरती शेयर करे ताकि वो भी बाबा बुढ़ेनाथ की पहली दिव्य सांयकाल आरती का दर्शन कर सके और बाबा से अपने मन की मुरादे प्राप्त कर सके.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“