जौनपुर : शास्त्री पुल के निर्माण में पिलर टेढ़ा होने की खबर से मचा हड़कंप
- सोशल मीडिया पर खबर चलते ही अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे
*जौनपुर जिले के सबसे व्यस्तम निर्माणाधीन शास्त्री पुल के पिलर टेढ़ी होनी की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन में मचा हड़कंप। सोशल मीडिया में खबरें प्रसारित होने के बाद जागा जिला प्रशासन ।
जिलाधिकारी जौनपुर रविंद्र कुमार मांदड ने एचएनआई के इंजीनियरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कर किया स्थलीय निरीक्षण
- Advertisement -
एचएनआइ की टीम के इंजीनियर ने बताया कि पिलर के निर्माण में सिंक करके इसको पानी के अंदर किया जाता है इस दौरान अगर टेढ़ा होता है तो इसको एक बेस देकर इसको सीधा किया जाता है ।
वही जो पुल निर्माण में पिलर टेढ़ी होने की खबर चल रही है उसे पर भी सफाई देते हुए कहा कि यह एक प्रक्रिया है यह जिसको पिलर कहा जा रहा है यह पुल का बेस है अभी यह 34 मीटर गहरा होना था जिसके 27 मीटर अंदर गया है जिसके बाद इस पर पिलर दिया जाएगा और अंत में सब ठीक हो जायेगा
इंजीनियर और नहीं की टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी जौनपुर में रविन्द्र कुमार मादंड ने बताया की खबर चलने के बाद मैं मौके पर स्वयं में देखने आया कि निर्माण में कोई अनियमितता तो नहीं हो रही है जिससे कि पुल भविष्य में धराशाई हो जाए यहां काम कर रहे इंजीनियरों ने बताया कि यह एक प्रक्रिया है ।
जब पत्रकारों में यह पूछा कि क्या आप निर्माण का प्रक्रिया से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा कि यह इंजीनियर का काम है उन्होंने जो बताया है मैं उससे संतुष्ट हूं
पत्रकारों ने सवाल उठाया की जलालपुर में भी एक पुल बना था जिसमें दरार आ गई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह पल पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया है अगर कोई समस्या है तो उसको भी चेक कर आऊंगा साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के सभी पुलों का वेरिफिकेशन 8 से 10 दिन में कर लिया जाएगा
जौनपुर से मनोज ओझा की रिपोर्ट