मीरजापुर विंध्याचल : इन दिनों अवैध मिट्टी खनन का कारोबार बिना किसी रोक टोक के चल रहा है।
दिन रात ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं बंजर भूमि से तो कहीं खेतों में जेसीबी लगाकर मिट्टी खनन शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं मिट्टी ढोने के लिए सर्वाधिक कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों का प्रयोग नियम विरुद्ध किया जा रहा है।
खनन विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है जबकि पुलिस कहती है कि अवैध खनन रोकना उनका काम नहीं है। मिट्टी माफिया किसी नियम कानून की परवाह किए बगैर अवैध रूप में मिट्टी खनन कराने में लगे हुए हैं।
- Advertisement -
- गोषाईपुरवा , भवानीपुर, अमरवती, अन्य कई क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार लगातार बढ़ रहे हैं
नदी के बीच में बंजर भूमि के साथ किसानों के खेतों में भी मिट्टी की खोदाई की जा रही है। वहीं गोषाईपुरवा मे नदी के पास अक्सर कोई न कोई जेसीबी मिट्टी का खनन करते मिल जाएगा
वहीं इस अवैध मिट्टी खनन से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का जीना हराम हो गया है दिन रात ट्रैक्टर ट्राली की आवा गमन से लोग घरों के बाहर खेल कूद रहें बच्चों पर हमेशा खतरा बना हुआ है ट्रैक्टर ट्राली के बढ़ते आवा गमन से
ट्रैक्टर-ट्रालियों पर मिट्टी लदवाकर उन्हें व्यावसायिक उपयोग के लिए भेजा जा रहा है लोगों का कहना है कि बिना आनलाइन आवेदन के ही मनमाने तरीके से मिट्टी का खनन कराया जा रहा है। नियमों की अनदेखी कर मानक से अधिक मिट्टी की खोदाई की जा रही है।
सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “