मिर्ज़ापुर : जगद्गुरु के लिए सभी वर्ग सामान्य है — अर्धनारीश्वर महाराज
- बहुती जलप्रपात मऊगंज रीवा के आश्रम में गुरु पूर्णिमा मनाई गई।
कोई वर्ण हो, संप्रदाय हो, कोई जाती हो, नभ चर हो जलचर हो, दानव चर हो देवचर हो जगद्गुरु सबका गुरु होता है। मनुष्य को अपने जीवन में साधना संयम से रहना चाहिए जिसे स्वयं भी वह परेशान ना हो और उसके चलते लोगों को भी परेशानी ना हो।
अर्धनारीश्वर महाराज मऊगंज रीवा में कूड़ा जलप्रपात में रहते हैं वह पिछले 47 सालों से कभी उसे कांधरा के ऊपर नहीं आए। जाड़ा ,गर्मी , बरसात सभी मौसम में पिछले 40 साल से वह तपस्या कर रहे हैं
- Advertisement -
उनसे मिलने के लिए लोग लगभग डेढ़ किलोमीटर पहाड़ी उतरकर के जाते हैं। गुरु पूर्णिमा की पूजा लगभग तीन दिनों से लगातार चल रही है और लाखों लोग दर्शन करने आए।
पं अनूप कुमार द्विवेदी कमिश्नर साहब ,आनंद झाँँ, देवेंद्र मिश्र चीफ साहब, रमेश पांडे डॉ अशोक ,जेपी पांडेय, ओम प्रकाश पांडे जी ,आशुतोष पांडे मंडल प्रभारी मिर्जापुर बीजेपी, अजय कुमार द्विवेदी सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता, सीनियर हाई कोर्ट अधिवक्ता राजेश मिश्रा ,नीरज मिश्रा , दिनेश सिंह, प्रदीप सिंह ,डॉक्टर सिंह ,रेंजर साहब सिंगरौली,
आलोक द्विवेदी ,नीरज पांडेय प्रॉपर्टी डीलर, अशोक कुमार यादव सीबीसीआईडी सोनभद्र, जनार्दन सिंह सीबीसीआईडी फतेहपुर , डॉक्टर शुक्ला, श्री राम त्रिपाठी, शत्रुघ्न तिवारी, उमाशंकर पांडेय, अभय राज सिंह मिर्जापुर,एसके सिंह डॉक्टर भदोही,सिद्धार्थ सिंह आईएस देहरादून ,उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र राजस्थान के कई पुलिस विभाग के अधिकारी, अधिवक्ता, पत्रकार ,नेतागण ,व्यापारी, गृहस्थ , किसान हजारों की संख्या में प्रभु के दरबार में आकर स्नान ध्यान करके पूजा पाठ ,आरती ,महाप्रसाद ग्रहण किया।
.
समीर वर्मा की विशेष रिपोर्ट