वाराणसी। काशी विद्यापीठ : अब संविदा शिक्षक बन सकेंगे शोध को-गाइड
- कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक, हुए महत्वपूर्ण निर्णय
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि बैठक में विद्यापरिषद, कार्यपरिषद, वित्त समिति, भवन समिति की पूर्व बैठकों के कार्यवृत्त/निर्णय को अनुमोदित किया गया।
बैठक में एन.टी.पी.सी. परिसर एवं गंगापुर परिसर में धर्मविज्ञान एवं कर्मकाण्ड विषय के लिए एक पद का सृजन किया गया। अतिथि अध्यापकों का मानदेय 20 हजार रुपए से बढ़ाकर अधिकतम 30 हजार रुपए कर दिया गया।
- Advertisement -
साथ ही संविदा शिक्षकों को शोध को-गाइड बनाने पर सहमति प्रदान की गयी। वहीं, स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के संविदा शिक्षकों का वेतन पुनर्निधारण कर वेतन वृद्धि पर कार्यपरिषद ने स्वीकृति प्रदान की।
कुलसचिव ने बताया कि बैठक में एन.टी.पी.सी. परिसर में बी.बी.ए. पाठ्यक्रम एवं गंगापुर परिसर में बी.फार्मा, डी.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने और गंगापुर परिसर में बी.एफ.ए. एवं एम.एफ.ए. पाठ्यक्रम में एक-एक सेक्शन की वृद्धि करने की निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि निजी स्रोतों से व्ययभार वहन के प्रतिबन्धाधीन सृजित पदों पर कार्यरत रहे कार्मिको के पेंशन आदि सेवानिवृत्तिक लाभों के वहन हेतु रू. 25 करोड़ के पेंशन फण्ड को वित्त समिति की बैठक में लिये गये निर्णय को अनुमोदन प्रदान किया गया।
साथ ही जिन शिक्षकों की 01 वर्ष की परीक्षाकाल पूर्ण हो गयी थी, उनका स्थायीकरण किया गया। बैठक में मृतक आश्रित 03 नियुक्तियों पर अनुमोदन प्रदान किया गया। वहीं, गांधी अध्ययनपीठ सभागार के किराया पुनर्निधारण पर स्वीकृति प्रदान की गयी। अब 50 हजार रूपए+ जी.एस.टी. देय होगा।
बैठक में कार्य परिषद के सम्मानित सदस्य न्यायमूर्ति राघवेंद्र कुमार (से.नि.), धर्म प्रकाश गुप्ता, प्रो. अजय तनेजा, डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. सुधीर कुमार शुक्ला, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. निरंजन सहाय, प्रो. भावना वर्मा, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. निशा सिंह, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. अरविन्द मिश्रा, प्रो. शैला परवीन, प्रो. निमिषा गुप्ता, प्रो. आनन्द शंकर चौधरी, प्रो. रंजन कुमार, डॉ. अनिल कुमार, भारती कुरील, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, डॉ. रत्नेश कुमार एवं कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय उपस्थित रहे।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट